जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

in #anuppur2 years ago

IMG-20220523-WA0004.jpg
अनूपपुर - मई 2022 - मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं आत्मा परियोजना अंतर्गत जिले में एक दिवसीय प्राकृतिक खेती विषय अंतर्गत 20 मई 2022 को कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कृषकों, कृषि विभाग एवं संबंद्ध विभाग पशुपालन, उद्यानिकी आदि के मैदानी अधिकारियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर गुजरात श्री कमलेश भाई पटेल द्वारा प्राकृतिक कृषि से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, निमास्म, अग्नेयास्त्र, दसपर्णी घोल, सप्तधान्य अंकुर अर्क तथा गोबर एवं गौमूत्र से बनने वाले विभिन्न प्राकृतिक खादों एवं दवाईयों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर जीवान्त व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। इस प्राकृतिक खेती के कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक एवं सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थिति थे।