गेहूं उपार्जन की अवधि 31 मई तक बढ़ी

in #anuppur2 years ago

IMG-20220518-WA0003.jpg
अनूपपुर राज्य शासन द्वारा रवी विपणन वर्ष 2022- 23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु ई- उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा विक्रय गेहूं एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों को गेहूं विक्रय करने का समुचित अवसर प्रदान करने तथा समर्थन मूल्य का लाभ उपलब्ध कराने हेतु गेहूं उपार्जन की अवधि 31 मई 2022 तक बढ़ाई है कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने से शेष रहे कृषकों को उपज विक्रय हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर स्लाँट बुकिंग का एक अवसर और प्रदान किया जाएगा उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अमले को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं