अनूपपुर, एक से बढ़कर एक शानदार देशभक्ति गीतों से गूंजा कोतमा नगर

in #anuppur2 years ago

IMG-20220815-WA0562.jpg
अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा 13 अगस्त 2022 शनिवार को शाम 7:30 बजे से अटल चौपाटी स्थल पर जन सहयोग से जिला स्तरीय देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित, प्रेरित करना था। कार्यक्रम में नगर पालिका कोतमा की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष श्री प्रभात मिश्रा जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम पूर्व विधायक श्री मनोज कुमार अग्रवाल पूर्व विधायक श्री दिलीप जायसवाल अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री मायाराम कोल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री शिवेंद्र सिंह बघेल तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान श्री हनुमान गर्ग नगर पालिका परिषद कोतमा के पदाधिकारी श्री संदीप शिवहरे, श्री रोशन वारसी, मो मुफीद व पार्षदगण तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रदीप झारिया एवं नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, महिलाएं बड़ी संख्या में युवा तथा बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद श्री संदीप शिवहरे ने द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद कोतमा की ओर से प्रथम पुरस्कार दीपिका साहू को 3100 रु द्वितीय पुरस्कार गुरजीत खनूजा को 2100 रु और तृतीय पुरस्कार राजन सोनी को 1100 रु से सम्मानित किया गया। और साथ ही सिटी इंटरप्राइजेज के प्रो.श्री मनीष गोयनका की ओर से प्रथम पुरस्कार 11000 रु और 14 प्रतिभागियों को 1100-1100 रु का सम्मान दिया गया। नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष श्री रामअवध सिंह के द्वारा 5000 रु का प्रथम पुरस्कार दिया गया । चंदेरिया आभूषण के प्रो. मिन्टू जी को ओर से सभी 15 प्रतिभागियों को चांदी का सिक्का BIG BEE मार्ट की ओर से गिफ्ट हैम्पर स्वेच्छा मोबाइल की ओर से गिफ्ट हैम्पर सौरभ फ़ोटो फ्रेम की ओर से फ़ोटो फ्रेम प्रदान कर सम्मनित किया गया।