अनूपपुर, हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश को प्रदान किया राष्ट्रीय ध्वज

in #anuppur2 years ago

Screenshot_2022-08-02-18-25-37-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार स्वतंत्र भारत के 75वें गौरवशाली वर्षों को मनाने के लिये निरंतर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के प्रोत्साहन के लिये हर घर तिरंगा अभियान का प्रारंभ किया गया है, जिसके अनुसार नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिये 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक की तिथि नियत की गई है। इस अभियान का उद्देश्‍य नागरिकों में देशभक्ति की भावना संजोय रखना एवं राष्ट्र निर्माण के लिये अथक परिश्रम करने वाले व्यक्तियों के योगदान का स्मरण करना है।
इस अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन को प्रतीक स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह परिहार, अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र सेवतिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेन्द्र उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रामअवतार पटेल, श्रीमती शिवानी असाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, अधिवक्ता संघ अनूपपुर के सदस्यगण, न्यायालीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।