कालसर्प दोष है कुंडली मे तो करें ये उपाय नागपंचमी में

in #anuppur2 years ago

नाग पंचमी का पर्व आज 02 अगस्त दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है. आज के दिन तीन शुभ योग बने हैं, जिसमें शिव योग, सिद्ध योग और रवि योग शामिल हैं. ये तीनों ही योग शुभ कार्यों के लिए अच्छे माने जाते हैं. नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन नागों की पूजा करने से उनसे होने वाले भय और कालसर्प दोष दूर होते हैं. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है, तो वह नाग पंचमी के दिन इससे मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष उपाय कर सकता है. हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. नाग पंचमी के दिन बने शुभ योग, पूजा मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में.नाग पंचमी 2022 योग और तिथि
नाग पंचमी तिथि का प्रारंभः आज, सुबह 05 बजकर 13 मिनट सेनाग पंचमी तिथि का समापनः कल, सुबह 05 बजकर 41 मिनट परशिव योगः आज, प्रातः से शाम 06 बजकर 38 मिनट तकसिद्ध योगः आज, शाम 06 बजकर 38 मिनट से कल, शाम 05 बजकर 49 मिनट तकरवि योगः आज, शाम 05 बजकर 29 मिनट से कल, सुबह 05 बजकर 43 मिनट आज नांग पंचमी की पूजा का शुभ समय प्रातः 05 बजकर 43 मिनट से प्रातः 08 बजकर 25 मिनट तक है. आज आपको लगभग पौने तीन घंटे के समय में नाग पंचमी की पूजा संपन्न कर लेनी चाहिए. हालांकि आज राहुकाल शाम के समय में है, तो आप दिन में भी नाग पंचमी की पूजा कर सकते हैं. आज का राहुकाल 03:49 पीएम से शाम 05:30 बजे तक है.

नाग पंचमी पूजा मंत्र
अनन्तं वासकिं शेषं पद्मकम्बलमेव च।तथा कर्कोटकं नागं नागमश्वतरं तथा।।धृतराष्ट्रं शंखपालं कालाख्यं तक्षकं तथा।पिंगलञ्च महानागं प्रणमामि मुहुर्मुरिति।।नाग पंचमी के अवसर पर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ गोबर से सर्प बना लें. फिर दूर्वा, दूध, कुशा, अक्षत्, फूल आदि से उनकी पूजा करें. इस दिन नाग देवता को दूध से स्नान कराएं, जो काल सर्प दोष से ग्रसित है वो चाँदी का नाग बना कर पूजन करके किसी शिव मंदिर में चढ़ा दें और फिर ब्राह्मणों को भोजन कराएं और एक समय का व्रत रखें. ऐसा करने से सापों से होने वाला भय दूर होता है.नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से ये नाग देवता भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु से आपके लिए प्रार्थना करते हैं, ताकि आपका जीवन सुखमय हो. इनकी प्रार्थना से दोनों देव प्रसन्न होकर आपकी मनोकामनाओं की पूर्ण करते हैं. ((((ज्योतिष भूषणआचार्य अदभुत जी महराज))) काशी 9131015371IMG-20220802-WA0001.jpg