अनूपगढ़ पुलिस द्वारा काटे गए चालान

in #anupgarh2 years ago

आज अनूपगढ़ पुलिस एसआई जगदीश सिंह व एएसआई पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में मुख्य बाजार में यातायात को सुचारू करने हेतु नाकाबंदी की गई.. एसआई जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें काफी दिन से मुख्य बाजार के दुकानदारों से यह शिकायत मिल रही थी की मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था बहुत ही खस्ता हो रखी है जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों व दुकानदारों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.. इसलिए आज अनूपगढ़ पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नाकाबंदी की गई, जिसके अंतर्गत सभी दुकानदारों व रेडी चालकों से समझाइश की गई कोई भी दुकानदार या रेडी चालक अपनी दुकान के बाहर समान नहीं रखेगा और कोई भी रेहड़ी चालक सीमा लाइन से बाहर अपनी रेडी खड़ा नहीं करेगा.. एसआई जगदीश सिंह ने जानकारी देते बताया कि अगर कोई भी दुकानदार या रेडी चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी व वह दुकानदार या रेहड़ी चालक दंड का भागीदारी होगा.. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से आम नागरिक बहुत प्रसन्न हुए व उन्होंने पुलिस के इस कार्य की बहुत ही प्रशंसा भी की व उन्होंने पुलिस से अपील भी की , की पुलिस द्वारा प्रतिदिन यह कार्रवाई की जाए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू हो सकेIMG_20220418_195356.jpg

Sort:  

good