नगरपालिका का यह कैसा सफाई अभियान लोग परेशान

in #anupgarh4 months ago

नगरपालिका का यह कैसा सफाई अभियान लोग परेशान

दुकानों के आगे गीला कचरा निकाल कर फैलाई गंदगी

रायसिंहनगर (अनूपगढ़)
एंकर-रायसिंहनगर नगरपालिका के सफाई निरीक्षक सुशील कुमार के द्वारा आज कचहरी रोड पर स्थित दुकानदारों व आने जाने वाले लोगों को उस समय गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ा जब रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बाजार खुला और बाजार खुलने के साथ ही सफाई निरीक्षक ने सफाई सेवकों से कचहरी रोड पर स्थित गंदे नाले की सफाई का अभियान चला दिया और दुकानों के आगे ही गंदगी के ढेर लगा दिए दुकानदार हक्के-बक्के रह गए बदबू व संड़ाध से न केवल दुकानदारों को परेशानी हुई बल्कि भीड़भाड़ वाली इस सड़क पर आने जाने वाले लोगों को भी अपना नाक बंद कर चलने पर लाचार होना पड़ा लोगों का कहना हे कि नाले की सफाई छुट्टी के दिन अथवा शाम के समय भी करवाई जा सकती थी परंतु सफाई निरीक्षक द्वारा सफाई को लेकर अपनी मनमानी की जाती है जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है इससे पहले भी सफाई निरीक्षक की नागरिकों द्वारा कई बार मनमानी को लेकर जिला प्रशासन तक अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है
1000212401.jpg