आमजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लावारीस पड़ी शराब को किया जप्त

आमजन ने कहा पुलिस की शह पर शहर में रात 8 बजे के पश्चात बिकती है शराब, शहर में लगातार खुलती जा रही है ठेकों की अवैध ब्रांचे*

अनूपगढ़ : पुलिस ने गुरूवार रात को केंद्रीय बस स्टेण्ड के सामने एक दुकान के सामने लावारीस पड़ी शराब को आमजन की सूचना पर जप्त किया है। जानकारी के अनुसार रात 8:20 बजे केंद्रीय बस स्टेण्ड के सामने की दुकानों के सामने लावारिस शराब का 1 कैरेट और 2 कार्टून पड़े मिले। जिसे कुछ लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। जिस पर शहर में पैदल गस्त कर रही पुलिस मौके पर पहुची। गश्त कर रही पुलिस ने मौके के डीओ एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका को इसकी सूचना दी तो अनूपगढ़ थाने के एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका मय जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर लावारीस पड़ी शराब को जप्त कर लिया। जिसमें एक पेटी में बीयर बोतले, एक पेटी बीयर कैन और एक प्लास्टिक की कैरेट में कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब के पव्वे रखे हुए थे, जिन्हें जप्त कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की शह पर शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है तथा शराब ठेके भी रात को 8 बजे बाद खुल्ले रहते हैं। शराब ठेेकेदार अपनी दुकानों का आधा शटर नीचे कर सरेआम देर रात तक शराब बेच रहे हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर होटलों की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं शहर में लगातार थानाधिकारी की शह पर ठेकों की अवैध ब्रांचे खुलती जा रही है। ।
IMG-20230608-WA0031.jpg

Sort:  

भाई जी आप भी महान है खबर लाइक करवाने में आपका इंटरेस्ट काबिले तारीफ रहता है

श्रीमान जी मैंने आपको बोला मेरी खबर को लाइक करो मत करो मेरी खबर को लाइक करो

श्रीमान जी मैंने आप को नहीं बोला मेरी खबर को लाइक करो मत करना मेरी खबर को लाइक धन्यवाद

हम तो आपके इंटरेस्ट की तारीफ कर रहे है बाकी हमे दान पुण्य का आत्मिक शौक है सुखद अनुभूति होती है