हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 501 निशान के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 501 निशान के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
हजारों की संख्या में भक्तों ने यात्रा में लिया भाग, यात्रा के दौरान पुलिस बल भी रहा तैनात
जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से गूंज उठा पूरा शहर
अनूपगढ़ : अनूपगढ़ शहर में गुरुवार 6 अप्रैल को शिव मंदिर के पास से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई| यह शोभायात्रा अनूपगढ़ के सर्व समाज समिति के नेतृत्व में निकाली गई| यात्रा में सभी समुदायों के लोगों ने सामूहिक रूप से भाग लिया| शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं के द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर और पटाखे चलाकर स्वागत किया गया| शोभायात्रा में श्री राम जानकी रथ और सजीव हनुमान जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही| शोभायात्रा में श्रीगंगानगर के कलाकारों के द्वारा झांकियों के माध्यम से भगवान श्री हनुमान के चरित्र का चित्रण किया गया तथा शहर के स्थानीय बच्चों के द्वारा भगवान श्री राम की सजीव झांकी का चित्रण किया गया| यात्रा के दौरान ब्राह्मण समाज,बिश्नोई समाज,अरोड़ा समाज,अग्रवाल समाज,स्वर्णकार समाज,कुम्हार समाज,सिख समाज, धानक समाज,मेघवाल समाज,सिंधी समाज,स्वामी समाज,सेन समाज,रैगर समाज,पूर्वांचल समाज,जांगिड़ समाज, सुथार समाज, वाल्मीकि समाज,मुस्लिम समाज सहित प्रत्येक समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से भाग लिया और एकता का संदेश दिया| शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जगह जगह पर विभिन्न व्यंजनों का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया|अनूपगढ़ की समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता राजू गॉड राष्ट्रीय ध्वज लेकर इस भव्य शोभायात्रा में मुख्य रूप से शामिल हुए | सर्व समाज के द्वारा निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ भगवान श्री हनुमान की 501 ध्वजा लेकर श्रद्धालुओं और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया | सुरक्षा और शांति की व्यवस्था के मद्देनजर अनूपगढ़ का पुलिस बल भी शोभायात्रा के साथ-साथ मौजूद रहा| थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान करीब 30 से 40 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई| शोभा यात्रा को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही और जिस कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेवारी सौंपी गई उस कार्यकर्ता ने उसका पूर्ण रूप से उस जिम्मेवारी का निर्वाह किया| शोभा यात्रा गुरुवार शाम 4:15 बजे शिव मंदिर के पास से प्रारंभ हुई जोकि डॉक्टर रूपलाल के घर की गली, बृजलाल वकील के घर की गली,गुफा वाला मंदिर की गली, तिलकराज चुघ के घर की गली,छगन बजाज के घर की गली,सिंह सभा गुरुद्वारा की गली,गर्ल्स स्कूल रोड, गीता चोंक,कनॉट प्लेस चोंक,रेलवे स्टेशन रोड,ट्रक यूनियन रोड,सब्जी मंडी रोड,भजनलाल कामरा के घर की गली,परशुराम चौक से दुबारा कनॉट प्लेस चौक होते हुए आरसीपी कॉलोनी के हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ| इस यात्रा में मुख्य रूप से अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी,पूर्व विधायक शिमला बावरी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान,नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरनेक सिंह कलेर,पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला,व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भजनलाल कामरा,पीसीसी सदस्य शिमला नायक, पंचायत समिति डायरेक्टर रामदेवी बावरी,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साहिल कामरा,पार्षद परमानंद गोड,पार्षद रीना धालीवाल,पार्षद राजेंद्र चलाना, भारत विकास परिषद के राजेंद्र गौड़, विपिन चुघ, मांगीलाल जांगिड़,विक्रम औझा, करण सिंह यादव,अनूप जैन, रामप्रसाद शर्मा,महेंद्र शर्मा,रामकुमार लदोईया,रणवीर चौधरी,संजय चौधरी, मालाराम शर्मा, भूपेश महेश्वरी,योगेश सिंह,गौरव कोठारी,एडवोकेट तिलक राज चुघ,विनय,विजय सांखला मनोज आसेरी, मालाराम शर्मा,दान गिरी,ओम गिरी,लक्ष्मण,चिरंजीलाल बंसीवाल, बूटा सिंह चावला,रतन लाल शर्मा,कन्हैया लाल शर्मा,राहुल वाल्मीकि,पवन गोयर,हंसराज बिश्नोई, सुमित सिंघल,विपुल अग्रवाल सहित अनूपगढ़ की मातृशक्ति और युवा बालिकाओं ने भी इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया||
IMG-20230406-WA0072.jpg