निःशुल्क भोजन हेतु

in #anupgarh2 years ago

क्रमांक -JCHDAPH/2022/73
दिनांक- 30 जून 2022

प्रेषित,

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार

विषय -संन्यासी बाबा व् अति गरीब हेतु इंद्रा रसोई में निःशुल्क भोजन हेतु

मामला -अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर

उद्देश्य-जनचेतना मिशन अंतर्गत सन्यासी बाबा अति गरीब को राहत पहुंचाने हेतु

महोदय,

उपरोक्त विषय में चेतनापत्र भेजकर निवेदन है की राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इंद्रा रसोई योजना की जनचेतना सराहना करता है मात्र आठ रूपये में गर्म ताज़ा स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है बच्चें,गरीब लोग,मजदूर,यात्री,अविवाहित पुरुष,नौकरी हेतु अकेले रहने वाले बाहरी पुरुष अन्य जरूरतमंद इसका भरपूर लाभ ले रहे है श्रीमान अनूपगढ़ में काफी संख्या में संन्यासी बाबा ढोली,सांसी अति गरीब लोग सड़कों व् झुगियों में निवास करते है जो आठ रूपये देने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने हेतु मिशन "भूखे को भोजन" चलाकर इंद्रा रसोई में जनचेतना द्वारा इनका भुगतान कर ऐसे लोगों को निःशुल्क भोजन करवाया जा रहा है जैसे बच्चों हेतु इंद्रा रसोई में निःशुल्क भोजन की सुविधा है ऐसे लोगों हेतु भी निःशुल्क भोजन सुविधा कर दी जाये तो संन्यासी बाबा ढोली,सांसी व् अति गरीब लोगो को काफी राहत मिलेगी ये लोग चलते राहगीरों दुकनदारों घरों से भोजन के नाम पर पैसे मांगते है उससे भी राहत मिलेगी

प्रतिलिपी

1-माननीय जिला कलक्टर श्रीगंगानगर
2-माननीय अतिरिक्त जिला कलक्टर( प्रशासन)श्रीगंगानगर

"देशहित सर्वोपरि"
"जनहित कार्य"

आपका शुभचिंतक

डेरामुखी

मलकीत सिंह चहल
(जनचेतना हथाई डेरा)
डेरा व निवास वार्ड
नं 4 होमगार्ड के पास
अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर(राज.)
9983046444 सिर्फ वाट्सप

1-फेसबुक https://www.facebook.com/aph.janchetna/

2-यूट्यूब https://youtube.com/channel/UCOySvnaS0_zoSewKw2BrtKw