कड़वी है पर सच्चाई है

in #anupgarh2 years ago

आज वाईफाई का gst बिल देखकर एक बात याद आ गई कड़वी है पर सच्चाई है 590 का बिल है जिसमे 90 रूपये सरकार के पास गए है ऑनलाइन 10 रूपये का सामान मँगवायो ग्राहक को gst बिल सरकार को टैक्स मिलेगा अनूपगढ़ से आप पचास हजार का सामान खरीदो ग्राहक को बिल नहीं सरकार को टैक्स नहीं

पिछले दस वर्षो से हम जिले की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है परंतु सरकार इस मांग को पूरा नहीं कर रही है जिसके दो मुख्य कारण है
1अनूपगढ़ जनप्रतिनिधितव कमजोर
2-सरकार देने के साथ साथ यह भी देखती है की यहां से आ क्या रहा है मतलब टैक्स कितना आ रहा है उससे जिला मुख्यालय के खर्चे निकलेंगे अथवा नहीं सरकार के नियमानुसार प्रत्येक वस्तु का Gst बिल देना अनिवार्य है ताकि सरकार के पास टैक्स के रूप में फंड जमा हो अनूपगढ़ में 70%व्यापार बिना बिल के चल रहा है मांगने पर बिल मिलता है बिना gst कच्चा बिल ऐसे में अनूपगढ़ से व्यापार का सेलटैक्स व् इनकम टैक्स kकितना जमा हो रहा है आप स्वंय हिसाब लगा लेवें
अनूपगढ़ में भगतराम की चीनी व् गुड़ की होलसेल दुकान है जिनके प्रतिदिन एक गाड़ी चीनी की बिक्री है मे उनकी दुकान पर चीनी कट्टा लेने गया मै नगदी पैसे नहीं रखता ऑनलाइन ही भुगतान करता हुँ उन्होने बोला हमारे यहां नगदी का ही काम है हम ऑनलाइन भुगतान नहीं लेते बड़े आश्चर्य की बात है की आजकल गोल गप्पे रेहड़ी वाले ऑनलाइन पेमेंट का बार कोड लगाकर रखते है परन्तु हॉलसेल दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है मैने अपना परिचय दिया और ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेने का कारण पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं मिला में सामने वाली हॉलसेल दुकान से ऑनलाइन भुगतान कर चीनी कट्टा ले आया जानकारी मिली है की अब भगतराम जी ने भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है केंद्र सरकार के नियमानुसार प्रत्येक दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा व् gst बिल देना अनिवार्य है अनूपगढ़ में 70%ग्राहकों को बिल नहीं दिया जाताIMG-20220624-WA0004.jpg