जानवरों को राहत

in #anupgarh2 years ago

क्रमांक -JCHDAPH/2022/71
दिनांक- 17 जून 2022

प्रेषित,

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान सरकार जयपुर

विषय -वनविभाग की भूमि पर जानवरों हेतु चोगा,चारा,पानी की व्यवस्था हेतु

मामला -रेंजर क्षेत्राधिकार वन विभाग अनूपगढ़ श्रीगंगानगर

उद्देश्य-जनचेतना मिशन अंतर्गत जानवरों को राहत

महोदय,

उपरोक्त विषय में चेतनापत्र भेजकर निवेदन है की जनचेतना भृमण के दौरान देखा गया है की वन विभाग की भूमि पर हजारों जानवर विचरण करते है भयंकर गर्मियों में प्यासे जानवर इधर उधर भटकते रहते है क्योंकि वन विभाग की भूमि पर कही पानी के स्रोत नहीं है ignp के हैडो पर तलाब बनाकर जानवरों हेतु पानी भंडारण किया जाता था लंबी बंदी के चलते गर्मियों में ignp के तलाब भी सुख जाते है पिछले कई वर्षो से बरसात भी नहीं हुई है जिससे जानवरों के चारे का भी संकट खड़ा हो गया है भूख प्यास से जानवर मौत का ग्रास बन रहे है आपसे निवेदन है की वन विभाग की भूमि पर जगह जगह कुंड बनाकर जानवरों हेतु चोगा, चारे,पानी की व्यवस्था करवाई जाएं ताकि जंगल वन विभाग की सुनसान भूमि पर भूखे प्यासे भटक रहे जानवरों को राहत मिले

निवेदन-उक्त विषय मै आपके द्वारा लिए गए संज्ञान से जरिये मेल,पत्राचार,वाट्सप अवगत करवाने का कस्ट करें ताकि शाम आठ बजे फेसबुक लाइव चर्चा मै आमजन को अवगत करवाया जा सकें

अनुरोध -जनहित समस्याओं को लेकर शाम आठ बजे फेसबुक लाइव चर्चा में आप भी लाइव जुड़कर हमें आशीवार्द प्रदान करें।

धन्यवाद-विधुत बिल में राहत देने मात्र पांच सो में आवासीय पट्टा कब्जाधारियों को आवासीय पट्टा देकर मालिकाना हक देने कच्ची बस्ती नियमों में बदलाव कर राहत देने नगरपालिका क्षेत्र में नरेगा शुरू करने सहित प्रदेशहित में अनेक कार्य हेतु

प्रतिलिपी

1-माननीय वन एव पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार
2-माननीय जिला कलक्टर महोदय श्रीगंगानगर
3-माननीय अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन)श्रीगंगानगर

"देशहित सर्वोपरि"
"जनहित कार्य"

आपका शुभचिंतक

डेरामुखी

मलकीत सिंह चहल
(जनचेतना हथाई डेरा)
डेरा व निवास वार्ड
नं 4 होमगार्ड के पास
अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर(राज.)
9983046444 सिर्फ वाट्सप

1-फेसबुक https://fb.watch/cCOS9jZX3q/

2-फेसबुक https://www.facebook.com/profile.php?id=100079184630332

3-यूट्यूब https://youtube.com/channel/UCOySvnaS0_zoSewKw2BrtKwIMG-20220510-WA0022.jpg

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें