ट्रेफिक व्यवस्था

in #anupgarh2 years ago

क्रमांक -JCHDAPH/2022/64
दिनांक- 07 जून 2022

प्रेषित,

माननीय जिला कलक्टर महोदय
श्रीगंगानगर राजस्थान

विषय - ट्रेफिक व्यवस्था बनाने हेतु

मामला - मुख्य बाजार अनूपगढ़

उद्देश्य-जनचेतना मिशन अंतर्गत आमजन को राहत पहुंचाने हेतु

महोदय,

उपरोक्त विषय में चेतनापत्र भेजकर निवेदन है की अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में ट्रेफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्राहकों आमजन को भारी परेशानी हो रही है पिछले कई वर्षो से यह गंभीर समस्या बनी हुई है स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किये गए परन्तु व्यवस्था नहीं बन पाई महोदय कर्नाट पैलेस चौक से पुलिस थाना तक व् सब्जीमंडी से पुरानी ट्रक यूनियन तक वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है कई बार तो एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है जिसका मुख्य कारण है दुकनदारों द्वारा सड़क पर सामान रखना अपने वाहन सड़क पर खड़े करना कई बार तो ग्राहकों द्वारा बीच सड़क में ही अपना वाहन खड़ा कर दिया जाता है जिससे लंबा जाम लग जाता है इसलिए आप से निवेदन है की दुकनदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने वाहन नहीं खड़ा करने हेतु पाबंद किया जाये कर्नाट पैलेस सब्जी मंडी गीता चौक पर पुलिस कर्मी तैनात किये जाये ताकि ट्रेफिक व्यवस्था बन पाए व् आमजन को राहत मिले इस समस्या से दुकनदार स्वंय भी परेशान है इसलिए दुकनदार भाईओ से भी अपील है वे सड़क पर सामान नहीं रखें अपने वाहन निर्धारित स्थान पर खड़ा करें ग्राहकों से भी निवेदन है की वे भी निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा कर खरीददारी करें ताकि ट्रेफिक व्यवस्था बनी रहें जिससे आपको दुकनदारों व् आमजन को ही राहत मिलेगी

वाहन खड़ा करने हेतु बाजार के बिलकुल पास चारों दिशाओं में निम्न स्थान है

1-पुलिस थाना के पास
2-नगरपालिका के पास
3-गुरुद्वारा सिंह सभा के पास
4-सब्जीमंडी के पास
5-दीवान चंद पंट्रोल पंप के पास
6-ट्रक यूनियन के पास

धन्यवाद-सात वर्ष से भटक रहे पत्रकारों को राहत दिलवाने तुरंत वाट्सप मैसेज रसीव करने फोन उठाने व् ध्यानपूर्वक समस्या सुनकर तुरंत समाधान करवाने हेतु,

सलाम-आपकी कार्यशैली

प्रतिलिपी

1-माननीय अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय श्रीगंगानगर
2-माननीय बुद्धिजीव अध्यक्ष महोदय समस्त व्यापारिक संगठन अनूपगढ़
3-माननीय समस्त बुद्धिजीव दुकनदार भाई अनूपगढ़
4-माननीय समस्त बुद्धिजीव ग्राहक भाई अनूपगढ़

"देशहित सर्वोपरि"
"जनहित कार्य"

आपका शुभचिंतक

डेरामुखी

मलकीत सिंह चहल
(जनचेतना हथाई डेरा)
डेरा व निवास वार्ड
नं 4 होमगार्ड के पास
अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर(राज.)
9983046444 सिर्फ वाट्सप

1-फेसबुक https://fb.watch/cCOS9jZX3q/

2-फ़ेसबुक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0J9rwxRBfTRAbvpL5PT8VrhYP4dNnkENw19mi2XhMKUjTEZaGgRj5ufbZKUgoUTfNl&id=100079184630332

3-यूट्यूब https://youtube.com/channel/UCOySvnaS0_zoSewKw2BrtKw