लाइब्रेरी सुविधा हेतु

in #anupgarh2 years ago

क्रमांक -JCHDAPH/2022/72
दिनांक- 22 जून 2022

प्रेषित,

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान सरकार जयपुर

विषय -बच्चों की बेहतर पढ़ाई हेतु लाइब्रेरी खोलने बाबत

मामला - अनूपगढ़ श्रीगंगानगर

उद्देश्य-जनचेतना मिशन अंतर्गत छात्रों को राहत

महोदय,

उपरोक्त विषय में चेतनापत्र भेजकर निवेदन है की शहर में निजी लाइब्रेरी तो काफी है परन्तु गरीब बच्चे फ़ीस भरने में सक्षम नहीं है इसलिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पंचायत समिति मुख्यालय उपखंड कार्यलय नगरपालिका कार्यलय राजकीय स्कूलों या अन्य उपयुक्त जगह पर लाइब्रेरी खोली जाएं जिसमे छात्रों को निःशुल्क पढ़ाई की सुविधा दी जाएं ग्रामपंचायत 4 lm सरपंच ओमप्रकाश डाबला ने इस और विशेष ध्यान देकर पंचायत मुख्यालय पर लाइब्रेरी बनाई है उसमे सैंकड़ो बच्चें पढ़ाई कर रहे है भामाशाह दानदाता अध्यक्ष समस्त धर्मशाला अध्यक्ष व्यापारमंडल अनूपगढ़ से निवेदन है वे भी अपने स्तर पर लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाएं ताकि बच्चें बेहतर शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करें

निवेदन-उक्त विषय मै आपके द्वारा लिए गए संज्ञान से जरिये मेल,पत्राचार,वाट्सप अवगत करवाने का कस्ट करें ताकि शाम आठ बजे फेसबुक लाइव चर्चा मै आमजन को अवगत करवाया जा सकें

अनुरोध -जनहित समस्याओं को लेकर शाम आठ बजे फेसबुक लाइव चर्चा में आप भी लाइव जुड़कर हमें आशीवार्द प्रदान करें।

धन्यवाद-विधुत बिल में राहत देने मात्र पांच सो में आवासीय पट्टा कब्जाधारियों को आवासीय पट्टा देकर मालिकाना हक देने कच्ची बस्ती नियमों में बदलाव कर राहत देने नगरपालिका क्षेत्र में नरेगा शुरू करने सहित प्रदेशहित में अनेक कार्य हेतु

प्रतिलिपी

1-माननीय शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार
2-माननीय जिला कलक्टर महोदय श्रीगंगानगर
3-माननीय अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन)श्रीगंगानगर
4-अध्यक्ष समस्त धर्मशाला अनूपगढ़
5-अध्यक्ष व्यापारमंडल अनूपगढ़
6-भामाशाह,दानदाता अनूपगढ़

"देशहित सर्वोपरि"
"जनहित कार्य"

आपका शुभचिंतक

डेरामुखी

मलकीत सिंह चहल
(जनचेतना हथाई डेरा)
डेरा व निवास वार्ड
नं 4 होमगार्ड के पास
अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर(राज.)
9983046444 सिर्फ वाट्सप

1-फेसबुक https://fb.watch/cCOS9jZX3q/

2-फेसबुक https://www.facebook.com/profile.php?id=100079184630332

3-यूट्यूब https://youtube.com/channel/IMG-20220510-WA0022.jpg