08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर किया गया योग*

in #antarrashtriya2 years ago

IMG-20220621-WA0012.jpgIMG-20220621-WA0011.jpgIMG-20220621-WA0009.jpg
आज दिनांक 21.06.2022 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री विनोद कुमार पाण्डेय के प्रयवेक्षण में जनपद के समस्त थानो पर 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया । पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
• जो करेंगे योग, नहीं छुएगा उन्हें फिर कोई रोग।
• योग दिवस पर आइये ,मिलकर कर लें योग । तन को चुस्त बनाइये ,काया रखें निरोग ।