jammu and kashmir : पाकिस्तानी ड्रोन पर BSF ने की फायरिंग, बच्चों के टिफिन बॉक्स में रखे तीन आईईडी बरामद

jammu-on-drone-suspicion_1654574901.jpeg

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने मंगलवार की रात को संदिग्ध ड्रोन देखा, इस पर जवानों ने गोलियां चलाईं। इस दौरान ड्रोन ने भारत की सीमा में आईईडी बम को गिरा दिया।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखा, जिस पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। इस दौरान ड्रोन ने भारत की सीमा में आईईडी बम को गिरा दिया।

आईईडी बम बच्चों के टिफिन बॉक्स में रखकर भेजे थे। दरअसल, अखनूर इलाके में पाकिस्तान की तरफ से एक भेजा गया संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। पहले से अलर्ट जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग की। संदिग्ध ड्रोन से सुरक्षाबलों ने लटक रहे सामान को गिरा दिया। जांच की तो पता चला कि वह आईईडी बम था। सुरक्षाबलों ने बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया। इन आईईडी बमों में टाइमर सेट किया हुआ था।