अंजनिया की मड़ई का स्थान परिवर्तित

in #anjaniya10 months ago

0013.jpg

  • 25 नवंबर को अंजनिया के बाजार में लगेगी मड़ई

मंडला. जिले में दीवाली के बाद मेले मड़ई की शुरुआत हो जाती है। जिसमें इस बार विधानसभा चुनाव के चलते जिले के अंजनिया में बस स्टैंड पर लगने वाली तीज के दिन की मड़ई स्थगित कर दी गई। जिससे व्यापारियों को अच्छा खासा नुकसान भी झेलना पड़ा। वहीं गांव में तेरस के दिन खैरमाई में लगने वाली मड़ई का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है।

बताया गया कि प्रतिवर्ष अंजनिया के दोनों जगहो की मड़ई का इंतजार अंजनिया वासियो को ही नहीं बल्कि आसपास के 40 गांव को रहता है। लेकिन पहली मड़ई चुनाव को लेकर स्थगित कर दी गई। दूसरी मड़ई तेरस को भरने वाली है। 25 नवंबर शनिवार को खेरमाई पर आयोजित यह मेले के स्थान को परिवर्तित कर दिया गया है। बताया गया कि खेरमाई के नजदीक पानी टंकी का निर्माण के अलावा, विद्यालय का निर्माण हो रहा है इससे पर्याप्त स्थान न मिलने के कारण इस मड़ई के स्थान को परिवर्तित कर दिया गया। स्थान परिवर्तित के चलते कई लोगों में मायूसी भी देखी जा रही है। अब मड़ई परिवर्तित स्थान बस स्टैंड के नजदीक बाजार में लगेगी। जिसकी तैयारी ग्राम पंचायत ने शुरू कर दी है।