कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

in #anganwadi2 years ago

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएंFB_IMG_1659628926329.jpg

निराकरण के दिये निर्देश

कलेक्टर ने ग्रामीणों से हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा लगाने और फलदार पौधरोपण करने की अपील की

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने राजनगर के ग्राम टिकुरी में गुरुवार को पंचायत भवन में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अंकुर अभियान अंतर्गत फलदार पौधे लगाकर वायुदूत एप में फोटो अपलोड करें। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर-घर तिरंगा अभियान में घरों में तिरंगा लगाकर अभियान में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिनको कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज को लगे हुए 6 माह हो गये है वह तीसरा टीका यानि प्रिकॉशन डोज लगवालें। कलेक्टर श्री जी आर ने ग्रामीणों से राशन समय से मिलने, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, राजस्व से जुड़ी समस्याओं आदि की जानकारी ली तथा समस्त शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करते हुए मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और सभी के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं। इस दौरान एसडीएम श्री डी.पी. द्विवेदी, सीईओ तथा राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh

Department of Panchayats & Rural Development
PRO Jansampark Chattarpur