AMU में घुसे शातिर चोर, 25 AC के कंप्रेशर चोरों ने किए, चोरी का अड्डा बना एएमयू,जांच में जुटी पुलिस

in #amu2 years ago

अलीगढ़ जिले की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चोरों द्वारा एसी के कंप्रेशर चोरी किए जाने की बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में घुसे शातिर चोरों के द्वारा कैंपस में लगे 25 एसी के कंप्रेसर चोरी कर मौके से फरार हो गए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शातिर चोरों द्वारा 25 एसी के कंप्रेसर चोरी करने के बाद डॉक्टर के द्वारा चोरों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगे एसी के कंप्रेसर चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन को एसी का कंप्रेसर चोरी होने की घटना का तब पता चला जब गर्मी में एसी को चालू किया गया तो ऐसी चालू नहीं हुए बाहर जाकर देखा तो एसी के कंप्रेसर चोरी हो चुके थे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइंस इलाके की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। यूनिवर्सिटी के कई विभागों में गर्मियों से पहले 25 से अधिक एसी के कंप्रेशर तक चुरा लिए गए हैं। प्रॉक्टोरियल टीम ने चोरी हुई एसी की सूची सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दी है।इसके बाद भी कैंपस में चोरी व लूट की कई घटनाएं हुई हैं। एएमयू में बाइक व साइकिल चोरी होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। एसी जैसी बड़ी और कीमतों चीजों पर हाथ साफ करेंगे ये शायद ही किसी ने सोचा है,गर्मियों की शुरुआत से पहले चोरों ने ऐसा भी कर दिखाया। कैंपस से 25 से अधिक एसी के कंप्रेशर चुरा लिए। इसकी जानकारी तब हुई जब गर्मियों में एसी चालू नहीं हुए। इससे कैंपस में खलबली मच गई।हर विभाग के चेयरमैन को एसी की सुरक्षा सताने लगी। अधिकांश विभाग में एसी को लोहे के जाल से कवर किया गया है, ताकि चोर उन पर हाथ साफ न कर सकें।