CG के आईएएस अफसर प्रतीक जैन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ करेंगे काम

in #amitshah2 years ago

image-4-10.jpg
छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर प्रतीक जैन केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे. वे 2020 के अधिकारी हैं. इस बैच के 175 अफसरों की मसूरी अकादमी में सेकंड फेज की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. इन सभी को 11 जुलाई से 13 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय विभागों में पोस्टिंग दी गई है. यह ट्रेनिंग 7 अक्टूबर को खत्म होने के बाद सभी छत्तीसगढ़ लौटेंगे. उसके बाद इन्हें एसडीएम के पद पर फील्ड पोस्टिंग दी जाएगी.
856824-untitled-2021-06-26t072431.828.jpg
बहरहाल इस बैच के अभिषेक कुमार को केंद्रीय जल संसाधन विभाग, आकांक्षा शिक्षा खलको को वित्तीय सेवाएं, हेमंत नरेश नंदनवार को फार्मास्युटिकल, कुमार विश्वरंजन इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, प्रतीक जैन सहकारिता, रोमा श्रीवास्तव नीति आयोग, सुरूचि सिंह भू-संसाधन विभाग में सहायक सचिव के पद पर ट्रेनिंग लेंगी. चार महीने की इस ट्रेनिंग के बाद इन सभी को केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं के राज्यों में जिला स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर सुझाव के साथ अपने अनुभव एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तरह देना होगा

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews