बिजली कटौती अब बनी ऑसू,मूल भूत सुविधा मे लगा ग्रहण

in #amethi2 years ago

बिजली कटौती अब बनी ऑसू,मूल भूत सुविधा मे लगा ग्रहण IMG-20220626-WA0008.jpg

*पसीने की बूंद से तर बतर लोग

*लू की तरह आ जा रही बिजली,जीते जनप्रतिनिधि

*आम जन जीवन ठहरा, धर्म स्थल पर लोगो के पाव मे छले

अमेठी। विद्युत सप्लाई फेल हो चली है। पंखे, लाईट, कूलर, एसी, फ्रिज, बर्फ सबके सब ठप पडे है। इन्वर्टर भी सीटी पर सीटी मार रहा है। बच्चे घर से बाहर भग रहे है बुजुर्ग, बूढे पसीने से तर बतर है।घर की महिलाए अन्धेरी होने से चिड़चिड़ापन आ गया। दैनिक नौकरी वाले तेज गर्मी, कडी धूप मे प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्ययोजना को पूरा करने मे लगे। गर्मी,उमस ,धूप के चलते कालिकन भवानी, सिद्ध पीठ पौराणिक तीर्थ स्थल श्रीमत परमहंस हंस आश्रम, हनुमान गढी, देबी पाटन, जोगेश्वर नाथ, उल्टा गढा के हनुमान गढी, माता मवाई धाम, दुर्गन भवानी, शमशेरीय दुर्गन भवानी, अहोरवन भवानी, माता हिंगलाज भवानी, बाबा नन्द महरधाम, बुद्ध बिहार, काली माई मन्दिर, टीकरमाफी के हनुमान गढी, श्री गणेश धाम, हनुमान गढी, नरवेश्वर, पदम्भनाथम, दुर्गा धाम, भैरव नाथ, शनिदेव मन्दिर, शानि शीला, अर्धनारीश्वर मंदिर आदि धर्म स्थल पर कडी धूप से श्रद्धालुओ के पाव जल रहे। शाम और सुबह गर्मी से, पसीने की बूंदे लोगो को टपकने भीग गये है। फलो का राजा आम की बिक्री धूप गर्मी के चलते प्रभावित चल रही है। क्योकि धूप, गर्मी से मजदूरो की कार्य क्षमता कम हो चली है। तालाब निर्माण कार्य मे मनरेगा योजना मे कम मजदूरी के चलते जाब कार्ड धारक सुस्त हो चले है और बुलडोजर से देर रात काम चल रहा है। अधिकारी भी निरीक्षण मे पाया कि कागज पर 25मजदूर है। लेकिन मौके पर 15 मजदूर तालाब निर्माण मे जिलाधिकारी को मिले। मनरेगा के तालाब निर्माण कार्य के बाद सूखे पडे है। एक बूंद पानी तालाब मे नही। योगी आदित्यनाथ के फरमान पर साॅड, गाय अवारा मवेशी है, तो
पानी से प्यासे होने पर धान की नर्सरी मे हरे हरे चारे को गाय, बछडे चट कर रहे है। 30जून तक विद्युत बिल जमा करने का अभियान चल रहा है ।बिल के ब्याज सरकार माफ कर दिए है। अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के निजी सचिव बिजय गुप्ता ने बिज्ञापित जारी की। विद्युत मंत्री ए के शर्मा, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत हुई है। नहर मे एक सप्ताह मे पानी की आपूर्ति होगी। और विद्युत सप्लाई बहाल होगी ।लेकिन विद्युत सप्लाई फेल हो चली है। अमेठी रजबाहा भैरोपुर रजबाहा आज भी सूखा पडा।सांसद प्रतिनिधि सिर्फ वादे कर रहे है। जनता की उम्मीद पर फेल साबित हो रहे है। पानी, विद्युत, सड़क, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा के स्तर सुधार नही हो रहा है। अब जनरेटर, इन्वर्टर भी दगा दे रहा है। अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय अमेठी मे नही खुल पाया। मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय गौरीगंज मे जिला अस्पताल के करीब नही खुल पाया। कृषि विज्ञान केन्द्र भी जनपद मुख्यालय पर खुलवाने मे सासद ने पहल नही की। भाजपा सरकार होने के बावजूद सरकार पर सांसद बिधायक, एम एल सी,जिला पंचायत अध्यक्ष की बात अनसुनी हो रही है। शासन प्रशासन की मनमानी हाबी है। जनता धरना-प्रदर्शन के लिए आगे आ रही है। जनप्रतिनिधि भी ऐरा गैरा साबित हो रहे है।

गौरतलब है कि आये दिन जिले अबैध कारोबार के खुले हो रहे है शासन के निर्देश पर प्रशासन अमल नही कर रहा है। रिश्वत खोरी पर खेल चल रहा है। अबैध आरा मशीन, मदिरा, डग्गामार वाहन, कोचिंग, झोलाछाप डाक्टर, बुलडोजर दहाड रहा है। मानव दिवस का सृजन कागज पर चलन सा आ गया है।IMG-20220626-WA0009.jpgIMG-20220626-WA0007.jpgIMG-20220626-WA0010.jpg

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें