अमेठी अग्निपथ विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

in #amethi2 years ago

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के भादर ब्लाक मे सेना भर्ती "अग्नीपथ" योजना के विरोध में शुक्रवार को सेना अभ्यर्थियों ने भादर चौराहा पर सुबह लगभग आठ बजे दुर्गापुर अमेठी और भादर छीड़ा,अंतू जाम लगा दिया। जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक वाहन और राहगीरों का आवागमन ठप रहा। सुबह जाम से राहगीरों,दुग्ध वाहन समेत कई को बड़ी कठिनाई झेलनी पड़ी। पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रामगंज मिथिलेश कुमार सिंह को अग्नीपथ सेना भर्ती से खफा युवाओं ने जिला अधिकारी अमेठी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।थानाध्यक्ष रामगंज मिथिलेश कुमार सिंह और पीपरपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव की कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं को समझा-बुझाकर लगभग डेढ़ घंटे बाद फादर चौराहे पर युवाओं द्वारा लगाया गया जाम को खुलवा कर यातायात व्यवस्था बहाल किया गया।

युवाओं ने आरोप लगाया बेरोजगारी अपने चरम पर है 4 साल से कोई भर्ती नही हुई है। ऐसे में अग्नीपथ योजना से सेना में 4 साल के लिये युवाओं की भर्ती कर युवाओं के भविष्य खिलवाड़ किया जा रहा है।IMG-20220617-WA0017.jpg