अमेठी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

in #amethi2 years ago

मिलिट्री इंटेलीजेंस फैजाबाद की सूचना पर थाना रामगंज पुलिस द्वारा धारा 6(1)क भारतीय बेतार तार यान्त्रिकी अधिनियम 1933 व धारा 20 भारतीय तार अधिनियम 1885 में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार IMG-20220616-WA0031.jpg

         जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मिलिट्री इन्टेलीजेन्स की सूचना पर मिथिलेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष रामगंज मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी जनपद अमेठी तथा उ0नि0 विवेक कुमार सिंह सर्विलांस प्रभारी जनपद अमेठी मय हमराही के संयुक्ट टीम द्वारा ग्राम मवइया थाना रामगंज से 02 नफर अभियुक्त 1- जब्बार अली उर्फ बजाज पुत्र सुबराती निवासी ग्राम मवइया थाना रामगंज जनपद अमेठी 2- नाम मो0 शमीम  उर्फ लल्लू पुत्र मौसिम अली निवासी पूरे पाण्डे दिवान गंज थाना कन्धई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ के कब्जे से एक अदद अवैध सेटेलाइट फोन रंग ग्रे THURAYA कम्पनी जिसका  IMEI No 35606506-100829-1 माडल XT – LITE THURAYA कम्पनी का मेड इन कोरिया तथा सेटेलाइट फोन के साथ उसका चार्जर जिसपर EXTRA FAST CHARGE 2.1AMP बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर आज  अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जब्बार अली उर्फ बजाज ने बताया कि यह फोन मो0 शमीम उर्फ लल्लू की है जो सउदी से लाये थे जिसे मैं भी प्रयोग कर रहा था । थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1- जब्बार अली उर्फ बजाज पुत्र सुबराती निवासी ग्राम मवइया थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
2- मो0 शमीम उर्फ लल्लू पुत्र मौसिम अली निवासी पूरे पाण्डे दिवान गंज थाना कन्धई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ़
बरामदगी-
• 01 अदद अवैध सेटेलाइट फोन THURAYA कम्पनी जिसका IMEI No 35606506-100829-1 माडल XT – LITE THURAYA कम्पनी का मेड इन कोरिया मय चार्जर
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 68/2022 धारा 6(1)क भारतीय बेतार तार यान्त्रिकी अधिनियम 1933 व धारा 20 भारतीय तार अधिनियम 1885
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
थाना रामगंज
1- उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष रामगंज जनपद अमेठी
2- उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप यादव थाना रामगंज जनपद अमेठी
3- का0 मदन पाल सिंह थाना रामगंज जनपद अमेठी
4- का0 अरुण कुमार मौर्या थाना रामगंज जनपद अमेठी
5- का0 योगेन्द्र सिंह थाना रामगंज जनपद अमेठी
एसओजी/सर्विलांस
1- एसओजी प्रभारी उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा स्वाट टीम जनपद अमेठी
2- सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 विवेक सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी
3- का0 अमित मिश्रा स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
4- का0 अंकित दीक्षित स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
5- हे0का0 बलवन्त सिंह , स्वाट टीम जनपद अमेठी
6- हे0का0 मतलूब अहमद स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
7- का0 अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
8- का0चा0 शिवप्रकाश मौर्या स्वाट टीम जनपद अमेठी ।

Sort:  

आपकी खबरों को लाइक कर दिया है,

कृपया मेरी खबरों को भी लाइक कर दे।