अमेठी टीकरमाफी के हनुमानगढी मे पुलिस अधीक्षक ने लगाए भोग

in #amethi2 years ago

IMG-20220609-WA0007.jpg*श्रीमत परमहंस आश्रम सिद्ध पीठ प्रतिमा के दर्शन किए

*टीकरमाफी आश्रम मे अलौकिक दर्शन देवी देवताओ के पूजन एसपी ने किए लोक कल्याण की ली मनौती

अमेठी। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीमत परमहंस आश्रम परिसर टीकरमाफी के हनुमानगढी मन्दिर धाम पर पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने संकटमोचन को भोग लगाया। इस अवसर पर आश्रम परिसर के महाप्रबंधक स्वामी 1008 श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महराज ने पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के हवन-पूजन ,आरती, बैदिक बिधि बिधान से करवाए। तथा हनुमान स्वामी से लोक मंगल कल्याण के मनौती की।

ज्येष्ठ माह पर श्रीमत परमहंस आश्रम टीकरमाफी की पावन धरा पर स्थापित श्री हनुमान गढ़ी धाम में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज को संकल्पित 51 किलो लड्डू का भोग पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने चढाया । इस अवसर पर पूज्यपाद स्वामी 1008 हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज छोटे महराज पूज्य स्वामी हर्ष चैतन्य जी महाराज ,संजय सिंह, मुन्ना सिंह, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय ,प्रधान शिवनाथ तिवारी प्रधान बालीपुरडुहिया, कमलेंद्र प्रताप सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य बालीपुर डुहिया इन्द्र मणि तिवारी सहित हजारो भक्त कार्यक्रम मे मौजूद रहे। कार्यक्रम के पहले पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने टीकरमाफी परिसर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन स्वामी परमहंस आश्रम सिद्ध पीठ का आलौकिक प्रतिमा के दर्शन किए। और प्रसाद ग्रहण किए। यहा से चलकर हनुमानगढी पहुचे। प्रसाद चढाने, भोग कार्यक्रम के परिसर मे नरवेश्वर मंदिर, पदम्भनाथम मंदिर,दुर्गा मंदिर, शनि देव मंदिर, शानि शिला, कालभैरव मंदिर पर माल्यार्पण, पूजा, दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए। अन्त मे टीकरमाफी परिसर मे परमाध्यक्ष स्वामी 1008 श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी महराज के नारायण आवास पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मुलाकात की। और आशीर्वाद प्राप्त किए।IMG-20220609-WA0009.jpgIMG-20220609-WA0006.jpg

Sort:  

आप हमें फॉलो करें हमारी खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें हमारे साथी लोगों के भी खबरें को लाइक करें उस पर भी कमेंट करें आप समय लोगों की खबरों को लाइक कमेंट करेंगे तो आपको भी वह लोग फॉलो करेंगे और आप की खबरों को लाइक करेंगे