Al-Zawahiri killed: इंसाफ हो गया... मारा गया अल कायदा का जवाहिरी

in #america2 years ago

वॉशिंगटन: अल कायदा (Al Qaeda news) का सरगना अयमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri killed) मारा गया। यमन में अमेरिकी युद्धपोत पर हमला, केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों में बम ब्‍लास्‍ट... और फिर 2001 की 11 सितंबर को अमेरिका में अमेरिका के ही हवाई जहाजों को अगवा करके उन्‍हें हथियारों की तरह इस्‍तेमाल किया गया। इन हमलों में हजारों लोगों को जानें गईं, इन सबका कारगुजार, मास्‍टरमाइंड और आतंकवादी संगठन अल कायदा का सरगना अल जवाहिरी लगभग 21 साल बाद मारा गया। उसकी मौत पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) का संक्षिप्‍त सा ट्वीट आया, शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्‍तान, काबुल में कामयाब हवाई हमला किया, जिसमें अल कायदा का अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया। इंसाफ हो गया।
navbharat-times.jpg
जवाहिरी के सिर पर हजारों अमेरिक‍ियों के खून का इल्‍जाम था। साल 2001 के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अमेरिकी फौजों ने अल कायदा की घेराबंदी शुरू की। चूहों की तरह सुरंगों और पहाड़ी बंकरों में छिपने में माहिर जवाहिरी और अल कायदा का मोस्‍ट वॉटेड मुखिया बिन लादेन अफगानिस्‍तान से बच निकले।लादेन भी आधी रात को मारा गया
बिन लादेन इसके 10 साल बाद 2001 में पाकिस्‍तान के एबटाबाद में मारा गया। उसे भी अमेरिकी फौजों ने आधी रात को हुए एक सर्जिकल स्‍ट्राइक में ढेर कर दिया। लेकिन अमेरिका की नजर में इंसाफ अभी अधूरा था। इन गुनाहों में उसका बराबर का हिस्‍सेदार, पेशे से सर्जन और मिस्र का नागरिक अयमान अल जवाहिरी आजाद था। बिन लादेन के बाद अल कायदा की कमान उसके हाथों में थी।

Sort:  

मैं आप लोगों का पोस्ट लाइक कर रहा हूं और आप लोग मेरा प्रोफाइल खोल करके मेरा भी पोस्ट लाइक करें और फॉलो करें मैं सारा खबर लाइक कर दूंगा और फॉलो करूँगा