अमेरिका में फिर बढ़ी ब्याज दर, 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई

in #america2 years ago

बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने एक बार फिर से ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है.

बैंक ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की वृद्धि कर दी है.

फेडरल फंड का लक्ष्य बॉरोइंग रेट यानी घरेलू बैंक़ों के केंद्रीय बैंक से पैसे लेने की दर को 2.25 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत तक ले जाने की बात कही है.

अर्थव्यवस्था में मांग के स्तर और कीमतों को कम करने के लिए बैंक मार्च से उधार लेने की लागत बढ़ा रहा है.

लेकिन आशंकाएं बढ़ रही है कि ये कदम अमेरिका को मंदी की ओर ले जाएगा.

कई लोगों को उम्मीद है कि इस हफ्ते के आधिकारिक आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लगातार दूसरी तिमाही में कमजोर होते हुए दिखाएंगे.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने माना कि अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्से धीमे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि जोखिम के बावजूद बैंक आने वाले महीनों में महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा.

अमेरिका में महंगाई 40 साल के अपने उच्च स्तर पर चल रही है.
AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjuwomuDJEu2PRYzxfvSH31BPhmMEVNpGUCY3KkCzM6LJeFfaNmfC9TcMkKssysQPd5uKtjFTyySYTfczWB2Qh7iqQsJFzeVms7AHZAwSwFjYWLk2nMgWmc.jpeg