ताइवान को लेकर बढ़ते तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को फ़ोन करेंगे जो बाइडन

in #america2 years ago

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से फोन पर बात करेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी के मुताबिक दोनों नेताओं के एजेंडा में ताइवन, यूक्रेन युद्ध और दोनों देशों के बीच आर्थिक प्रतिस्पर्धा का मुद्दा होगा.

ये बातचीत ऐसे समय में होगी जब अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा की खबरों को लेकर चीन गुस्से में हैं.

चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर नैन्सी पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो अमेरिका को इसका ख़मियाज़ा भुगतना होगा.

अमेरिका ने चीन की इस आक्रामक प्रतिक्रिया की आलोचना की है.

हालांकि विदेश मंत्रालय का कहना है कि नैन्सी पेलोसी ने किसी भी यात्रा की घोषणा नहीं की है और ताइवान के प्रति अमेरिकी रुख़ में कोई बदलाव नहीं है.
ec28fb5d-fbae-422d-a69f-387001bcd21d.jpg