अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित

in #america2 years ago

57a9c6eb-45e4-43d7-ad01-369d617f8880.jpg

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनके डॉक्टरों ने इसे 'रिबाउंड इन्फेक्शन' करार दिया है.

जो बाइडन सबसे पहले 21 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उस समय बताया गया था कि इस बीमारी के मामूली लक्षण दिखने के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था.

हालांकि मंगलवार से शुक्रवार के बीच किए गए चार टेस्ट में वे निगेटिव पाए गए थे.

शनिवार को जो बाइडन ने बताया कि उन्हें इसके कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे, लेकिन मेरे आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए वे ख़ुद को आइसोलेट रखेंगे.

इस हालात को बताते हुए बाइडन के फिज़िशियन डॉक्टर केविन ओ कोनोर ने कहा कि फिर से इलाज शुरू करने की कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति को निगरानी में रखा जाएगा.

वे इस बीमारी से उबरने के लिए पैक्सलोविड नामक एंटीवायरल दवाई ले रहे हैं.

Sort:  

Good news visit my profile sir