1745 लोगों का इलाज, 448 गोल्डन कार्ड बने

in #ambedkr2 years ago

अंबेडकरनगर। सभी 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 1745 नागरिकों ने इलाज कराया। 448 पात्र लोगों ने गोल्डन कार्ड बनवाया तो 400 से अधिक नागरिकों ने कोरोना जांच कराई।

स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए 88 चिकित्सक व 166 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई थी। एसीएमओ डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को जिले के 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में 448 पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। गोल्डन कार्ड बनवाने पहुंचे इन पात्रों को इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दी गई।

मेले में 400 से अधिक लोगों ने कोरोना जांच करायी। इसके अलावा 77 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच व 39 लोगों की आंख का परीक्षण चिकित्सकों की टीम ने किया। बुखार से पीड़ित 38 मरीजों ने परीक्षण कराकर दवाईयां ली।
एसीएमओ ने बताया कि रविवार को जन आरोग्य मेले में 1745 लोगों का परीक्षण कर दवाइयां दी गईं। लगातार आम नागरिकों को मेले के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे वे इसका लाभ उठा सकें