1 अक्टूबर से बदल जाएगी रेलवे की समय सारिणी, ट्रेनों का बदलेगा समय, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

in #ambala2 years ago

अंबाला, जागरण संवाददाता। रेलवे में 1 अक्टूबर से नई समय सारिणी प्रभावी हो जाएगी। इसका असर छावनी से निकलने वाली कुछ ट्रेनों पर भी होगा। इसमें सात ट्रेनें शामिल हैं,जिनके चलने के समय में 40 से 50 मिनट की कमी की गई है, जो आम जनता के लिए काफी समय बचाने वाली है। इसी प्रकार ऐसी पांच ट्रेनें हैं, जिनके चलने के समय में 25 मिनट की कमी की गई है।29_09_2022-railway_23106472.jpg

वहीं ट्रेन नंबर 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर का 14 जुलाई से हिसार से बठिंडा तक विस्तार किया गया है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि नई समय सारिणी के तहत मंडल के अधीन संचालित होने वाली 42 ट्रेनों की समय अवधि में 5 से 45 मिनट कम किए गए हैं।
इसी प्रकार चंडीगढ़ स्टेशन से चलने वाली 8 ट्रेनों सहित कालका से संचालित 1, शिमला से 5, दौलतपुर से 3, अंब अंदौरा से 2, नंगलडैम से 5, बठिंडा से 10, सहारनपुर से 4, अंबाला से 6, धूरी से 2, अबोहर से 1 व ऊना हिमाचल से चलने वाली ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है।

वहीं चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली 9 ट्रेनों सहित कालका पर 5, शिमला पर 6, दौलतपुर चौक पर 4, अंब अंदौरा 1, नंगलडैम 4, बठिंडा 8, सहारनपुर 5, अंबाला 5, धूरी 3, अबोहर 1 और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन पर आने वाली 1 ट्रेन की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है। जबकि मंडल से निकलने वाली 158 ट्रेनों को नए रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का फैसला भी किया गया है।