सरकार ने नहीं बदला निर्णय तो काम होगा ठप

in #ambala2 years ago

नारायणगढ़। धान की खरीद को ई-नेम से जोड़ने तथा अढ़ाई प्रतिशत आढ़त नहीं देने के विरोध में आगामी 10 सितंबर को नारायणगढ़ अनाज मंडी-कच्चा आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी मंडी पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने कहा इसमें मुनीम और मजदूर भी साथ देंगे।
इसी कड़ी में मंगलवार को अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के प्रधान मदन लाल चानना की अध्यक्षता में हुई। एसोसिएशन के संरक्षक मास्टर जरनैल सिंह ने कहा प्रदेश सरकार ने ई-नेम पोर्टल शुरू कर दिया है। जिसके तहत धान की खरीद ई-नेम पोर्टल द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-नेम पोर्टल आरंभ होने से प्रदेश के आढ़तियों का कारोबार ठप हो जाएगा।