उद्घाटन के बाद पार्क को भूल गया विभाग

in #ambala2 years ago

मुलाना। मुलाना से डेढ़ किलोमीटर दूर बना चौ. शंकरलाल हर्बल पार्क विभाग की अनदेखी चलते बदहाल हो गया है। करीब आठ साल पहले बने इस पार्क में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। पेड़ पौधे सिंचाई की सुविधा न होने से सूख रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसके उद्घाटन के बाद वन विभाग ने पार्क की तरफ देखने तक की जरूरत नहीं समझी।
पार्क का मुख्य गेट तक गिरा हुआ है। शाम होते ही पार्क में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पार्क की स्थिति बदहाल होने के बाद भी वन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि पार्क उद्घाटन सामारोह के समय यहां के हालात ठीक थे। उसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने यहां के हालातों का जायजा तक नहीं लिया। इस पार्क का शुभारंभ 16 अगस्त 2014 को कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना द्वारा किया था। तब इसे मुलाना के पास लगती वन विभाग की खेड़ा गांव में चार एकड़ जमीन पर करीब 23.50 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था।