अलवर में तीन आरोपी गिरफ्तार कॉन्स्टेबल परीक्षा पास करवाने के लिए मांगे पैसे

in #alwar2 years ago

राजगढ़, अलवर में पुलिस ने एक रिट पेपर आउट मामले में जेल गए आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आरक्षकों ने डिस्कॉम तकनीकी भर्ती परीक्षा पास करने के नाम पर कई अभ्यर्थियों से रंगदारी वसूली की थी।उसकी कार से 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए। तकनीकी सहायक के पद के लिए 12 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही बिजली विभाग में पुलिस आरक्षकों और तकनीकी सहायकों की भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं के प्रवेश पत्रों की फोटो भी मोबाइल में मिली है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सिकंदरा से राजगढ़ जाते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राजगढ़ थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि 22 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से रंगदारी वसूल रहे तीन युवक सिकंदरा से अलवर आ रहे हैं। राजगढ़ पुलिस ने सड़क जाम कर उनकी कार को रोका। कार से 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए। इसके अलावा, पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 11 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डेस्क बोर्ड में पाए गए।n38960070016534856447600f996fcc9f30f60e3b5e464a90b7733aab67ba45e18de9dc8d8fe02e1d4fe1cb.jpg