परफार्मेंस ग्रांट ग्राम पंचायत भड़सार में विकास कार्यो में धांधली का आरोप

in #allegations2 years ago

परफार्मेंस ग्रांट ग्राम पंचायत भड़सार में विकास कार्यो में धांधली का आरोप

मानक के विपरीत कराये जा रहे विकास कार्य

सहजनवां गोरखपुर- सहजनवां ब्लाक का ग्राम पंचायत भड़सार शासन के आदेश पर परफार्मेंट ग्रांट में चयनित किया गया है। जहां गांव में विकास कार्यों के लिए 14.23 करोड़ रुपये मुहैया कराया गया है। लेकिन देखा जाय तो विकास कार्यों के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा धन का बंदर बांट किया जा रहा है। जिसकी शिकायत भी जिले के उच्चधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुकी है।
भड़सार निवासी बृजेश शुक्ल ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि हाईमास्ट लाइट के निर्माण में अनियमितता की जा रही है। ग्राम पंचायत में तीन स्थानों पर निर्माण कराये जा रहे सीसी रोड में घटिया किस्म के ईंट के साथ साथ मानक विहीन सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा सामुदायिक विकास केंद्र के मरम्मत कार्य भी मानक के विपरीत कर धन का बंदर बांट किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से धन का बंदर बांट हो रहा है।
इस बाबत पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और जांचोपरांत कमियां मिलने पर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन इन कार्यो में की जा रही है धांधली
1- हाई मास्ट लाइट 38 अदद लागत 90.82 लाख
2- अमर के घर से हनुमान के घर तक सीसी रोड का कार्य 5.50 लाख लागत
3- पीच रोड से रामप्रीत के घर तक सीसी रोड लागत 5.88 लाख
4- पीच रोड से जोखन के घर तक सीसी रोड लागत 2.96 लाख
5- सामुदायिक विकास केंद्र का मरम्मत कार्य लागत 8.79 लाख
IMG-20230208-WA0175.jpg

IMG-20230208-WA0171.jpg

IMG-20230208-WA0173.jpg

IMG-20230208-WA0170.jpg

IMG-20230208-WA0177.jpg