यूपीपीएससी : एलटी ग्रेड शिक्षक के तीन हजार पदों पर भर्ती की तैयारी, आयोग को मिला अधियाचन

in #allahabad2 years ago

6EE1463C-AF35-49D2-B4E4-15ED1692FB5F.webp

विस्तार

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक के तीन हजार पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को इन पदों का अधियाचन मिल गया है। हालांकि विभिन्न विषयों में अर्हता स्पष्ट न होने के कारण नई भर्ती का विज्ञापन फंसा हुआ है। इसके लिए आयोग ने संबंधित विभाग को पत्र भेजकर सभी विषयों से संबंधित अर्हता स्पष्ट करने को कहा है।

आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक के 1207 पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका था। सूत्रों का कहना है कि अब नए पदों का अधियाचन भी मिल गया है और पदों की संख्या बढ़कर तकरीबन तीन हजार पहुंच गई है। रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है, लेकिन इससे पूर्व आयोग सभी विषयों में अर्हता से संबंधित नियमों को स्पष्ट कर देना चाहता है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में इस बार आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में अर्हता संबंधी नियमों एवं शर्तों को पूरी तरह से स्पष्ट करना होगा।

Sort:  

UPSC