इटवा में तेजी से कटान कर रही राप्ती नदी

in #alllast year

तटवर्ती गांवों के लोगों में दहशत, ग्रामीण बोले- इसी तरह हुआ कटान तो आएगी भारी तबाही

इटवा सिद्धार्थनगर
7309403a-c030-4a1d-9eb5-f4bde28ffb1f_1690355810762.webp

इटवा तहसील अंतर्गत बिजौरा, गागापुर और आजाद नगर के पास राप्ती नदी तेजी से कटान कर रही है। वैसे भी राप्ती नदी तटवर्तीय गांवों के लोगों के लिए अभिशाप बन रही है। जलस्तर बढ़ता है तो बाढ़ का खतरा रहता है और जब पानी घटाव पर आता है तो कटान की स्थिति बन जाती है