इटवा में पीस कमेटी की बैठक:सावन व मोहर्रम त्योहार को सीओ ने शांतिपूर्वक मनाने की अपील की

in #alllast year

इटवा सिद्धार्थ नगर
94de184c-51f6-47bc-8a81-aca55df8e4f1_1689641125805.webp

इटवा में मोहर्रम और सावन मास पर्व को लेकर इटवा व कठेला थाना सहित पुलिस चौकी बिस्कोहर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। संभ्रांत नागरिकों को शासन एवं न्यायालय के आदेशों से अवगत कराते हुए इसका पालन करने की अपील की गई।
साथ ही मोहर्रम और सावन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और भाईचारा के माहौल में पर्व मनाने में सभी से सहयोग मांगा गया। बैठक के दौरान नागरिकों से भी समस्याएं पूछी गई तथा अराजक तत्वों को चेतावनी दी गई कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश तो ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी
c04236d3-c57c-4348-8d86-c4a5e207ea5a_1689641125805.webp

इटवा में पुलिस क्षेत्राधिकारी जयराम ने कहा कि श्रावण मास चल रहा है, जबकि मोहर्रम भी शुरू होने वाला है। इसलिए सतर्कता जरूरी है। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे शांति बिगड़ने की संभावना हो। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क व मुस्तैद रहेगी, पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसमें नागरिकों का सहयोग जरूरी है। कहीं पर कोई समस्या आती है तो तुरंत इसकी जानकारी दें, जिससे इसका समाधान कराया जा सके।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसएचओ इटवा विजय बहादुर सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने की किसी ने कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसी तरह की अफवाह से बचें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी जानकारी दी। रिजवान अहमद सिद्दीकी, राम अनुज तिवारी, नफीस अहमद, अजय कुमार, वसीउल्लाह, मोईद की उपस्थिति रही।