बिस्कोहर नपं चेयरमैन ने अस्थाई गोशाला का किया निरीक्षण

in #alllast year

चारा-पानी का उचित प्रबंधन करने के लिए कर्मचारियों को दिए निर्देश
37a93556-326f-4b24-acf7-fb181e45df71_1688797819008.webp
इटवा
बिस्कोहर नगर पंचायत चेयरमैन गुप्ता ने शुक्रवार की देर शाम निकाय क्षेत्र के हनुमान नगर सिकौथा में बनी अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। पानी की हौज सूखी थी तो चारे के नाम पर सूखा भूसा खिलाया जा रहा था। चेयरमैन ने नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिए कि चारा-पानी का उचित प्रबंधन कराया जाए।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहे तो चारे वाले नादे में भूसे के साथ पशु आहार मिलाकर नरम चारा उपलब्ध कराया जाए। हरे चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए। बेसहारा पशुओं की देखरेख एवं उनके प्रबंधन में कोई कमी बाकी न छोड़ी जाए
निरीक्षण के समय चेयरमैन ने गोशाला में रखे गए बेसहारा पशुओं के बारे में पता किया तो पता चला कि कुल 210 पशु मौजूद रहे। चेयरमैन ने पशुओं के रहने वाली जगह का निरीक्षण करने के साथ मैदान में रखे गए पशुओं को देखा। नादा, पानी, भूसा घर आदि व्यवस्था को देखा। एक पानी की हौज सूखी मिली। तत्काल उसमें पानी की व्यवस्था कराने की हिदायत दी। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि गोशाला की साफ-सफाई के साथ मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए पूरी गोशाला में दवा छिड़काव भी कराया जाए। जो पशु बीमार हों, उन्हें चिकित्सीय उपचार की व्यवस्था कराई जाए। पशु डाक्टर को बुलाकर नियमित रूप से पशुओं की जांच होती रहे। एक भी पशु इलाज के अभाव में दम न तोड़े
गोशाला की सारी व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। दिन और रात जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर रहे, वह निरंतर पशुओं एवं व्यवस्था की निगरानी करते रहें। निरीक्षण के समय चेयरमैन अजय गुप्ता के साथ अखिलेश अवस्थी, दद्दन यादव, कन्हैया वरूण, शुभम पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।