सिद्धार्थनगर में किसान दिवस का आयोजन

in #alllast year

डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना, छुट्‌टा गौवंशों को गौशाला भेजने के निर्देश
9bf5efea-5b7c-4e91-b3ee-ff8c4f101c2a1689761210084_1689762285.webp

सिद्धार्थनगर में डीएम की अध्यक्षता और सीडीओ जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। डीएम संजीव रंजन ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया।
जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर छुट्टा गोवंश को गौशाला में पहुंचाएं। डीएम ने किसानों के लोन के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया। किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का निराकरण कराने का निर्देश दिया गया।
17db90d9-9d5d-456e-b8a1-68c1da4ead6c1689761210086_1689762260.webp

डीएम ने जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल को निर्देश दिया कि किसानों को खाद की समस्या न होने पाए और खाद की दुकान का औचक निरीक्षण करते रहें। कोई भी दुकानदार कालाबाजारी न करने पाए। सभी अधिकारी क्षेत्र में रहें। डीएम ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। डीएम ने किसानों की अन्य समस्याओं को सुना गया और उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपकृषि निदेशक श्री अरविंद विश्वकर्मा द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारी और सम्मानित कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।