सिद्धार्थनगर में जिला पोषण समिति की बैठक

in #alllast year

डीएम बोले - गर्भवती महिलाओं को समय से पोषाहार उपलब्ध कराएं
3cdeceb7-eabf-4746-af1e-040ce62982dc_1690011308549.jpg

सिद्धार्थनगर में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम संजीव रंजन ने विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सीडीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

a78f632c-43a4-46be-a484-40f9dcfd892f_1690011308551.jpg

डीएम ने समस्त सीडीपीओ/सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन कराएं। गर्भवती महिलाओं को समय से पोषाहार उपलब्ध कराएं। साथ ही बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर पर आधार सीडिंग और सभी सूचनाओं को अपलोड कराने का निर्देश दिया।
पंजीकृत बच्चों का शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर पोषित बच्चो की श्रेणी में लाने के लिए और अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा को निर्देश दिया कि एनीमिया ग्रसित बालिकाओ को चिह्नित कर उन्हें आयरन की गोली उपलब्ध कराएं।
समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। डीएम ने डीपीएम को निर्देश दिया कि ई-कवच पर बच्चों की फीडिंग कराएं। पोषण वाटिका का सुन्दरीकरण कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी इटवा कमेन्द्र, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज परमेन्द्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।