जनरल मनोज पांडे बने भारत के 29 वे आर्मी चीफ

in #all2 years ago

Screenshot_2022_0505_190256.png.
भारत के 29 वे आर्मी चीफ बने जनरल मनोज पांडे ने कहा है देश में सेना के देश में आधुनिकरण पर जोर रहेगा उन्होंने कहा की बॉर्डर पर मेक इन इंडिया हथियारों का प्रयोग अधिक हो इसके लिए प्रयास करेंगे जनरल पांडे ने आगे कहा कि जल्द ही लद्दाख में पुरानी स्थित कायम हो जाएगी!
सेना प्रमुख बनने के बाद समाचार एजेंसी ANI को दिए पहले इंटरव्यू में जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 2 साल में हमने चीन से सटे बॉर्डर पर आर्मी की तैनाती काफी मजबूत की है इन 2 सालों में वहां पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है फिर हम हर चुनौती को निपटने के लिए तैयार है जल्द ही लद्दाख में पुरानी स्थिति बहाल हो जाएगी!
नेशनल डिफेंस एकेडमी जी 1982 बैच से पासआउट मनोज पांडे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले पहले आर्मी चीफ है!