ICC T20I रैंकिंग: सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर खिसके

in #all2 years ago

ICC T20I रैंकिंग: पाकिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और बुधवार को जारी ICC T20I रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। यह शीर्ष स्थान के लिए रिजवान, बाबर और भारत के सूर्यकुमार यादव के बीच एक टाई था। हालांकि सूर्यकुमार को चौथा स्थान ही मिल सका।रिजवान मौजूदा एशिया कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने तीन मैचों में 192 रन बनाए हैं। उन्होंने हांगकांग और भारत के खिलाफ क्रमशः 78 और 71 रन बनाए। इसी के चलते वह दूसरे स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष पर पहुंच गए। रिजवान आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इससे पहले मिस्बाह उल हक और बाबर आजम ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। ICC ने कहा है कि बाबर 1155 दिनों तक टॉप पर था। सूर्यकुमार के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस रैंकिंग में टॉप टेन में जगह नहीं बना सका। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के 72 रनों की पारी ने उन्हें चार पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंचा दिया।Untitled_design_8.jpg