Allahabad university

in #all2 years ago

0798A678-BF61-427C-A7D2-47D618144FE4.webp

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के पांच विभागों को शुक्रवार को 48 नए शिक्षक मिल गए। इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में शिक्षकों के चयन पर अंतिम मुहर लगाई गई। वहीं, अंग्रेजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो अनारक्षित पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से संबंधित लिफाफा नहीं खोला गया। इस विषय में साक्षात्कार से संबंधित मामला हाईकोर्ट में है। तय हुआ कि कोर्ट का आदेश आने के बाद लिफाफा खोला जाएगा।

सेंटर ऑफ बिहेविअरल एंड कॉग्नेटिव साइंस (सीबीसीएस) में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो एवं एसोसिएट प्रोफेसर के एक, सांख्यिकी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के चार एवं एसोसिएट प्रोफेसर के एक, मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पांच, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सपेरिमेंटल मिनिरोलॉजी एंड पेट्रोलॉजी (एनसीईएमपी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन, अंग्रेजी विभाग में इंग्लिश एंड मॉर्डन यूरोपियन लैंग्वेजस में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, एसोसिएट प्रोफेसर के सात एवं प्रोफेसर के दो और फ्रेंच, जर्मन एवं रशियन भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक-एक पद पर चयन हुआ है।