देश नई ऊर्जा के साथ चीतों को बसाने में जुटा', कूनो पार्क में चीते छोड़ने के बाद बोले PM मोदी

in #all2 years ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी नामीबिया से आए 8 चीतों में से 3 को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा. इन चीतों को ग्वालियर एयरपोर्ट तक विशेष विमान से लाया गया था. यहां से उन्हें चिनूक हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया. इसके बाद पीएम ने देश को संबोधित किया.
कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतेकूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी नामीबिया से आए 8 चीतों में से 3 को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ दिया है. इसके साथ ही 74 साल बाद भारत में चीतों की आवाज सुनाई देगी. इन चीतों को विशेष विमान के जरिए ग्वालियर एयरपोर्ट लाया गया था. यहां से चिनूक हेलिकॉप्टर से इन्हें कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया था. पीएम मोदी ने इसके बाद देश को संबोधित किया. हर पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए aajtak.in

12:09 PM (26 मिनट पहले)
चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा: पीएम
Posted by :- Rahul Chauhan
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा. आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं. कूनो नेशनल पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगाcopy-of-copy-of-video-thumbnails-2022-09-17t122545.640-sixteen_nine.webp