सांगली में मिले मगरमच्छ; कृष्णा का जलस्तर स्थिर होने से पलायन थम गया!

in #all2 years ago

प्रकृति प्रेमी पलुस तालुक में ऑडुम्बर-भिलावाड़ी-चोपदेवी नदी के किनारे लगभग दस मगरमच्छों के आवासों को देख पाए हैं। इन मगरमच्छों का आकार लगभग छह फीट से लेकर तेरह से चौदह फीट तक होता है। इस वर्ष कृष्णा नदी का जलस्तर स्थिर होने से मगरमच्छों के पलायन पर विराम लग गया है।पिछले कुछ वर्षों में 20 जुलाई से 15 अगस्त के बीच कृष्णा नदी भरी रहती थी। ऐसे समय में मगरमच्छों को नदियों और खेतों में घूमते देखा जा सकता था। इस साल, हालांकि, जल स्तर स्थिर होने के कारण, मगरमच्छों को अपना निवास स्थान छोड़ना नहीं पड़ता है।

Sort:  

Today's all post like done
Pls like my post