मेयर पद जीती पर पार्षदों को वोट पाने में हारी थी बसपा

in #aliigarh2 years ago

aligarh_1634557488.jpeg
निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच अगर महानगर क्षेत्र में दलों की स्थिति पर गौर करें तो सभी पार्षद पदों पर मजबूत प्रत्याशी लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। ताकि पार्षदों के सहारे मेयर प्रत्याशियों को जीतने लायक मत मिल सकें। मगर पिछले रिकार्ड पर गौर करें तो परिणाम बिल्कुल विपरीत हैं।
10 हजार वोटों से मेयर चुनाव जीतने वाली बसपा को 11 वार्डों में एक भी वोट नहीं मिला और पार्षद प्रत्याशियों को मेयर के 50 फीसदी मत मिले। इसी तरह भाजपा मेयर के पद पर दूसरे स्थान पर रही और 1 लाख से अधिक वोट लेकर आई। मगर 14 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों को एक भी वोट नहीं मिला और सभी पार्षद प्रत्याशियों को मात्र 87 हजार वोट मिले।
कांग्रेस सपा के पार्षद लाए मेयर प्रत्याशियों से ज्यादा वोट
ये हैरान करने वाला परिणाम है। कांग्रेस इस चुनाव में मेयर पद पर तीसरे स्थान पर रहकर 25 हजार से अधिक वोट लाई। मगर इसके पार्षद प्रत्याशी 32 हजार से अधिक वोट लाए। मात्र 4 वार्ड ऐसे रहे, जिनमें कांग्रेस प्रत्याशियों को शून्य वोट मिले।
इसी तरह सपा के मेयर प्रत्याशी को 16 हजार के आसपास वोट पाकर चौथे स्थान पर रहना पड़ा। मगर पार्षद प्रत्याशियों को 40 हजार से अधिक वोट मिले और 9 वार्ड ऐसे रहे, जिनमें पार्षद प्रत्याशियों को एक भी वोट नहीं मिला।
इस तरह मिले पार्टी वार पार्षद प्रत्याशियों को वोट
-बसपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को 65571 वोट मिले
-भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को 87526 वोट मिले
-सपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को 40396 वोट मिले
-कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों को 32715 वोट मिले
-अन्य दल व निर्दल प्रत्याशियों को 75034 वोट मिले
-मेयर प्रत्याशियों को ये मिले मत

  • बसपा के मो. फुरकान को 125682 मत मिले
  • भाजपा के राजीव अग्रवाल को 115671 मत मिले
  • सपा के मुजाहिद किदवाई को 16510 मत मिले
  • कांग्रेस के मधुकर शर्मा को 25837 मत मिले
    ये था पिछला रिकार्ड
    -08 पार्षद सपा के बैनर पर निर्वाचित हुए
    -21 पार्षद बसपा के बैनरतले चुनाव जीते
    -35 पार्षद भाजपा के सिंबल पर जीत गए
    -02 पार्षद कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जीते
    -04 निर्दल प्रत्याशी भी चुनाव जीत गए थ