शिव भक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य : कुलपति

in #aligarh6 months ago

IMG-20240308-WA0112.jpg

अलीगढ़। गंगा घाट से कावड़ में पवित्र जल लेकर भक्त अपने आराध्य देवों के देव महादेव का अभिषेक करने के लिए निकल पड़े हैं। आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर भक्त जलाभिषेक करेंगे। रास्ते में कांवड़ियों की सेवा के लिए अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर मंगलायतन विश्वविद्यालय के शिवभक्त भी जुटे रहे। विश्वविद्यालय के द्वार पर बनाए गए कांवड़िया सेवा शिविर में भोले के भक्तों के लिए भोजन से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा गया।
IMG-20240308-WA0111.jpg

शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता ने भगवान शिव का पूजन करके किया। कुलपति ने कहा कि सनातन संस्कृति में सेवा को परम धर्म माना गया है। उसपर भी शिवरात्रि जैसे महापर्व पर शिव भक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। यह पुण्य कार्य सौभाग्य से प्राप्त होता है। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा इस शिविर काे लगाने का शैक्षिक प्रभाव भी है। इससे विद्यार्थियों में सेवा धर्म की भावना का विकास होगा। इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ जैन, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, योगेश कौशिक, ललित चौधरी, वीरेंद्र अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, याशिका गुप्ता, राजुल, शंकर, चिराग बंसल के साथ विद्यार्थियों में शिवम, साहस, आरती, भव्या, नंदिनी, अजिता, कृष्णा, ज्ञानेंद्र, वरुण आदि का सहयोग रहा।