तनाव मुक्त रहने व परीक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

in #aligarh8 months ago

योजित “परीक्षा पर चर्चा 2024” कार्यक्रम वर्चुअल रूप से आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2024 में प्रतिभाग कर रहे परीक्षार्थियों के साथ अध्यापकों का छात्रों के मध्य संवाद भी हुआ। कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए प्रश्नों के उत्तर बच्चों के आत्मविश्वास, मेहनत, लगन, लक्ष्यप्राप्ति, निडरता, कर्मठता व तनाव मुक्त रहने व परीक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
IMG-20240129-WA0027.jpg

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के एक्टिविटी हाल में किया गया तथा प्रधानमंत्री के साथ संवाद कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। तत्पश्चात अध्यापकों के साथ छात्रों ने संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए ज्ञानवर्धक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी व छात्रों के आत्मबल, आत्मविश्वास को जागृत किया और कहा कि दैनिक जीवन में स्वयं का मूल्यांकन करना ही परीक्षा है मानव प्रतिदिन परीक्षा देकर लक्ष्य की ओर बढ़ता है। प्रबंधक दीपक मुकुटमणि ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अनुभवों को साझा करते हुए अपने संबोधन में समय का सदुपयोग, तनाव मुक्त जीवन, लक्ष्य सिद्ध, संसाधनों का उचित उपयोग व स्मार्ट वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति पर विशेष बल दिया तथा जीवन को सुगम, सरल एवं सफल बनाने के मूल मंत्र भी दिए। इस अवसर पर जितिन भारद्वाज ,गौरव , रेखा तिवारी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
IMG-20240129-WA0027.jpg