कार्यक्रम बेहतर बनाने के लिए योजना बनाना है अति आवश्यक : कुलपति

in #aligarh6 months ago

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में अथर्वा उत्सव के सफल आयोजन पर हुआ प्रशंसा समारोह
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव अथर्वा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के शानदार आयोजन के उपलक्ष्य में प्रशंसा समारोह का आयोजन मुख्य सभागार में किया गया। इस दौरान उत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयक व स्वयंसेवकों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित रहे कि विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव अथर्वा का आयोजन 26 फरवरी से एक मार्च तक किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों के बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं स्टार नाइट में वाॅलीबुड गायक इंदीप बख्शी के गीतों की सुर लहरी का लुत्फ उठाया था।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने सभी को बेहतर कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि स्वयं का अवलोकन करते हुए आगे और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने अप्रैल में आयोजित होने वाले दक्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से योजना तैयार करने का आह्वान किया। बताया कि किसी कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाना अति आवश्यक है। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कहा कि पांच दिवसीय आयोजन अच्छा रहा सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने अथर्वा उत्सव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आगे भी सभी को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहना चाहिए। संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद, प्रो. रविकांत, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. अनुराग शाक्या ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। प्रो. सिद्धार्थ जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन वीर प्रताप व चेतना सिंह ने किया। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, रिंकू, जितेंद्र, उमेश, तरुण, शाहिद फरीदी, नसीम, कैप्टन लक्ष्मण सिंह का विशेष सहयोग रहा।
![IMG-20240317-WA0020.jpg](UPLOAD FAILED)

![IMG-20240317-WA0020.jpg](UPLOAD FAILED)

![IMG-20240317-WA0020.jpg](UPLOAD FAILED)