मंविवि में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

in #aligarh8 months ago

01.jpg

इगलास। विद्यार्थियों के तनाव को कम करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक और छात्रों के बीच हमेशा सकारात्मक रिश्ता रहना चाहिए। शिक्षक का काम सिर्फ जॉब करना नहीं, जिंदगी को सामर्थ्य देना है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सातवें संस्करण में देशभर के विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों से बातचीत में कहीं। मंगलायतन विश्वविद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मुख्य सभागार में लाइव प्रसारण किया गया था। जिसमें करीब 400 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री को सुना।परीक्षा और सिलेबस के प्रेशर को हैंडल करने के प्रश्न पर प्रधानमंत्री ने कहा हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामथ्र्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए। आपको अपने दोस्त से स्पर्धा नहीं करनी है खुद से स्पर्धा करनी है। अगर जीवन में चुनौती और स्पर्धा ना हो, तो जीवन प्रेरणा हीन और चेतनाहीन बन जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के करियर के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. उन्नति जादौन, डा. शालू अग्रवाल, रामगोपाल सिंह, मानसी शर्मा, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, तरुण शर्मा, योगेश कौशिक, शाहिद फरीदी आदि थे।